किसी को सब कुछ आसानी से मिल गया
किसी ने वह सब मुश्किलों से पाया है।
क्या अपना है क्या पराया है
यह दिमाग पर एक गंदा साया है।
ना किसी से कुछ शिकवा है ना किसी से गिला है।
जो हमारे अपने हमें छोड़ गए, उसकी याद ने हमें सताया है।
जो मिला है जो पाया है, हमने खुशी से निभाया है।
हमारे पास हमारे पिता नहीं है यही ऊपर वाले से गिला हैं
यह सब मोह का जाल है। उसे जाना ही है जो इस धरती पर आया है
अगर किसी के पास ज्यादा है तो लापरवाही से उसे मिट्टी में मिलाया है।
ना किसी से डरते है ना किसी के आगे हाथ फैलाया है
बस कुछ उम्मीद है उस रब से अब जिसने हमें बनाया है
Ravya Singh
Omtemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design
Created with by OmTemplates | Distributed by Blogger Themes
8-)🌸🌸😍
ReplyDelete